scorecardresearch
 

पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह के खिलाफ बलात्कार का केस

उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती मायावती सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री रहे अवधपाल सिंह यादव तथा चार अन्य लोगों के खिलाफ राज्य महिला आयोग के निर्देश पर हुई जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती मायावती सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री रहे अवधपाल सिंह यादव तथा चार अन्य लोगों के खिलाफ राज्य महिला आयोग के निर्देश पर हुई जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अवधपाल सिंह यादव तथा चार अन्य लोगों के खिलाफ एक दलित महिला से बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा देर रात जैथरा थाने में दर्ज कराया गया. उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के सामने अंकित कराये गये बयानों के आधार पर यह मुकदमा पंजीकृत हुआ है.

सूत्रों के मुताबिक मुकदमे में यादव तथा उनके चार रिश्तेदारों पर एक महिला से 19-20 सितम्बर की मध्यरात्रि को बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.

गौरतलब है कि पूर्ववर्ती बसपा सरकार के पशुधन विकास राज्यमंत्री अवधपाल सिंह के गृह जनपद एटा की एक महिला द्वारा उनके विरुद्ध दुराचार की शिकायत मिलने के बाद राज्य महिला आयोग ने गत 27 सितम्बर को एटा पुलिस से मामले की जांच करके तीन अक्टूबर तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिये थे.

Advertisement

उस दलित महिला ने आयोग में शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि नौकरी दिलाने के बहाने अवध पाल सिंह और उनके बेटे रणजीत सिंह ने उसके साथ लम्बे समय तक दुराचार किया और उनके भाई चन्द्र प्रताप ने उसके साथ मारपीट की.

Advertisement
Advertisement