उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती मायावती सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री रहे अवधपाल सिंह यादव तथा चार अन्य लोगों के खिलाफ राज्य महिला आयोग के निर्देश पर हुई जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अवधपाल सिंह यादव तथा चार अन्य लोगों के खिलाफ एक दलित महिला से बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा देर रात जैथरा थाने में दर्ज कराया गया. उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के सामने अंकित कराये गये बयानों के आधार पर यह मुकदमा पंजीकृत हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक मुकदमे में यादव तथा उनके चार रिश्तेदारों पर एक महिला से 19-20 सितम्बर की मध्यरात्रि को बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
गौरतलब है कि पूर्ववर्ती बसपा सरकार के पशुधन विकास राज्यमंत्री अवधपाल सिंह के गृह जनपद एटा की एक महिला द्वारा उनके विरुद्ध दुराचार की शिकायत मिलने के बाद राज्य महिला आयोग ने गत 27 सितम्बर को एटा पुलिस से मामले की जांच करके तीन अक्टूबर तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिये थे.
उस दलित महिला ने आयोग में शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि नौकरी दिलाने के बहाने अवध पाल सिंह और उनके बेटे रणजीत सिंह ने उसके साथ लम्बे समय तक दुराचार किया और उनके भाई चन्द्र प्रताप ने उसके साथ मारपीट की.