मुलायम सिंह के करीबी और यूपी के भदोही की ज्ञानपुर सीट से समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा आखिरकार जेल से बाहर आ ही गए.
डेढ़ साल बाद विजय मिश्रा जमानत पर बाहर आए तो अगवानी के लिए हजारों समर्थक अपनी सैकड़ों गाड़ियों के साथ इलाहाबाद के नैनी सेन्ट्रल जेल पहुंचे. इस दौरान फूल मालाओं से जेल से बाहर निकले विजय मिश्रा का स्वागत किया गया.
नेता जी की रिहाई का फायदा जेल ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी खूब उठाया. कई पुलिस वाले गाड़ी में बैठी विजय मिश्रा की बेटी से बख्शीश मांगने लगे तो और उन्हें पांच-पांच सौ के नोटों की मोटी बख्शीश मिली.