scorecardresearch
 

यूपी: डीजल की कीमतें बढ़ीं, विरोध में उतरेगी भाजपा

डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि और रसोई गैस की उपलब्धता को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी का पुतला फूकेंगे.

Advertisement
X
डीजल की कीमतें बढ़ीं
डीजल की कीमतें बढ़ीं

Advertisement

डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि और रसोई गैस की उपलब्धता को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी का पुतला फूकेंगे.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि महंगाई से किसान परेशान हैं और इसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे. प्रदर्शन में राज्य के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

पाठक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़कों पर प्रदर्शन के दौरान पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूकेंगे. इस दौरान वरिष्ठ नेता राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करेंगे.

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को डीजल की कीमतों में प्रति लीटर पांच रुपये की भारी वृद्धि की गई थी जबकि रसोई गैस की राशनिंग का फैसला किया गया था. सरकार के इस फैसले के बाद से ही तमाम राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया था.

Advertisement

डीजल के दामों में हुई बढोत्तरी और रसोई गैस की उपलब्धता को लेकर किए गए केंद्र सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि जनहित के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से दिशाहीन हो गयी है. डीजल के महंगे होने और पहले से ही बिजली की अनुपल्बधता से किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी.

Advertisement
Advertisement