उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार को कथित तौर पर जमीनी विवाद से मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्री सहित चार लोगों की तलवार से काटकर हत्या कर दी जबकि तीन अन्य को गम्भीर रूप से घायल कर दिया.
पुलिस के मुताबिक पडरौना थाना क्षेत्र में आनंद सिंह पटेल ने पहले तलवार से अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्री पर हमला किया उसके बाद पड़ोसी बेचन सिंह, उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री पर जाकर उसी तलवार से हमला कर दिया.
गम्भीर रूप से घायल आनंद की पत्नी, पुत्री, बेचन सिंह और उनके पुत्री की मौत हो गई जबकि तीन अन्य का गम्भीर हालत में इलाज चल रहा है.
पडरौना थाना प्रभारी विजय शंकर तिवारी ने कहा कि प्रारम्भिक जांच में पता चला कि आनंद का अपने पड़ोसी बेचन से काफी समय से जमीनी विवाद
चल रहा था. इसी को लेकर वह मानसिक रूप से बहुत परेशान था. ऐसा लग रहा है कि मानसिक रूप से परेशान होकर उसने इतना बड़ा कदम उठाया. तिवारी ने कहा कि आनंद को गिरफ्तार कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.