scorecardresearch
 

बाबरी विध्‍वंस के लिए मैं जिम्‍मेदार: कल्‍याण सिंह

19 सालों के बाद एक बार फिर अयोध्या के विवादित ढांचे को गिराने का मामला चर्चा में आ गया है. कल्याण सिंह उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और ढांचा गिरने के बाद उनकी सत्ता चली गई थी.

Advertisement
X

19 सालों के बाद एक बार फिर अयोध्या के विवादित ढांचे को गिराने का मामला चर्चा में आ गया है. कल्याण सिंह उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और ढांचा गिरने के बाद उनकी सत्ता चली गई थी.

Advertisement

यूपी से बीजेपी भले ही उस समय सत्ता से बाहर हो गई लेकिन इस मुद्दे के दम पर पार्टी केन्द्र में सत्ता में पहुंच गई थी. एक बार फिर कल्याण सिंह के बीजेपी में वापसी की चर्चा जोरों पर है और कल्याण सिंह ने फिर बयान देकर राम मंदिर का मुद्दा उछाल दिया है.

कल्याण सिंह ने कहा है, '6 दिसंबर को उस समय विवादित ढांचे के टूटने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं. मैंने ही आदेश दिया था कि रामभक्तों पर गोली ना चलाएं. अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को मैंने कहा था. ये ही बयान मैंने लिब्रहान कमीशन में दिया था.

कल्याण सिंह का बयान कांग्रेस को चुनावी मौसम का सियासी तीर लग रहा है. पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी का कहना है कि हमेशा चुनावों के वक्त बीजेपी ऐसे ही मुद्दों को हवा देती है.

Advertisement

कांग्रेस भले ही कहे कि वो इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती लेकिन कल्याण सिंह को जरूर ये लग रहा है कि यदि वो ऐसे मुद्दों को हवा देंगे तभी वो हाशिए से निकल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement