scorecardresearch
 

भारतीय वायुसेना: आसमान में बुलंदियों के 80 साल

हिंडन एयरबेस पर आज भारतीय वायु सेना का 80वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में तीनों सेनाध्यक्षों के साथ बड़ी संख्या में विदेशी राजनयिक भी भाग लेने पहुंचे हुए हैं.

Advertisement
X
भारतीय वायु सेना
भारतीय वायु सेना

हिंडन एयरबेस पर आज भारतीय वायु सेना का 80वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में तीनों सेनाध्यक्षों के साथ बड़ी संख्या में विदेशी राजनयिक भी भाग लेने पहुंचे हुए हैं.

Advertisement

इंडियन एयरफोर्स को हुए 80 साल
वायु सेना का स्थापना दिवस पिछले कुछ सालों से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन के साथ ही नौसेनाध्यक्ष एवं थल सेनाध्यक्ष और बड़ी संख्या में विदेशी राजनयिक भी वायु सेना की ताकत देखने को मौजूद हैं. इसके लिए पिछले कई दिनों से हिंडन एयर बेस में रिहसर्ल चल रही थी.

स्थापना दिवस पर वायु सेनाध्यक्ष पांच वायुसेना कर्मियों को वायु सेना के गैलेंट्री अवार्ड, 14 को वायु सेना मेडल एवं एक को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करेंगे. इस दिन हिंडन एयर बेस के लिए जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

सुरक्षा के मद्देनजर गाजियाबाद के मोहननगर से ही ट्रैफिक के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं, वजीराबाद मार्ग पर दिल्ली की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को करनगेट चौकी से जीटी रोड पर मोड़ दिया गया है.

Advertisement
Advertisement