उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को किसानों को इस बात का भरोसा दिया कि सरकार गन्ना किसानों के हितों की अनदेखी किसी हाल में नहीं होने देगी.
मुख्यमंत्री ने यह बात अपने आवास 5, कालिदास मार्ग पर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डा. सी. रंगराजन के साथ बैठक के बाद कही. यह बैठक गन्ना क्षेत्र को विनियमन मुक्त कराने को लेकर हुई थी.
अखिलेश ने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर किसान गन्ने की खेती करते हैं और गन्ने से जुड़ी अन्य गतिविधियों से बहुत सारे लोगों की आजीविका चलती है. ऐसे में गन्ने से संबंधित कोई भी निर्णय लिए जाने से पहले सरकार हर पहलू का अध्ययन करेगी.
गन्ना क्षेत्र को विनियमन मुक्त किए जाने के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा किए जाने से चीनी मिलों की मनमानी बढ़ सकती है और छोटे व साधारण किसानों का शोषण होने की पूरी आशंका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे में प्रभावशाली लोग छोटे एवं साधारण गन्ना किसानों से मनमाने ढंग एवं दर से गन्ना खरीद कर ऊंची दरों पर गन्ने की आपूर्ति कर भारी मुनाफा कमाएंगे.
उन्होंने कहा कि नियम एवं आदेश के तहत वर्षभर गन्ना आपूर्ति एवं गन्ना मूल्य व्यवस्था का अनुश्रवण करके गन्ना किसानों के हितों को दृष्टि में रखते हुए व्यापक कार्रवाइयां की जाती हैं. विनियमन मुक्त किए जाने से व्यवस्था पर कुप्रभाव पड़ेगा, इसलिए यह जनहित, कृषक हित एवं कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत उचित नहीं है.