भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है क्योंकि भ्रष्टाचार से जुड़े मामले उजागर होने पर जब कार्यवाही की बात आती है तो सरकार कोई ठोस पहल करती नहीं दिखती.
पार्टी मुख्यालय में रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नोएडा में जमीन हस्तान्तरण के मामले में हालिया कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ने 895.63 एकड़ जमीन नोएडा अथोरिटी से वापस लेकर सिंचाई विभाग को दे दिया और कहा कि इस जमीनों को सिंचाई विभाग से छीनकर नोएडा अथारिटी को देने वाले और अनियिमता करने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
मिश्रा ने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि क्या आखिर इसकी जांच के लिए कोई जांच कमेटी बनायी गई? उसकी कोई समय सीमा निर्धारित की गई? कार्यवाही की बात तो मुख्यमंत्री ने की है पर कार्यवाही कब तब होगी. मिश्रा ने कहा कि पिछले वर्षो में दिल्ली के आस-पास के इलाको में भूमि हस्तान्तरण के मामलों की जांच कराई जानी चाहिए.