scorecardresearch
 

कल्याण सिंह के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी: BJP

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की बीजेपी में वापसी को लेकर रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. बीजेपी ने शुक्रवार को पहली बार साफ तौर पर कहा कि यदि कल्याण बीजेपी में आने का फैसला लेते हैं, तो इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी.

Advertisement
X
कल्याण सिंह
कल्याण सिंह

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की बीजेपी में वापसी को लेकर रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. बीजेपी ने शुक्रवार को पहली बार साफ तौर पर कहा कि यदि कल्याण बीजेपी में आने का फैसला लेते हैं, तो इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि कल्याण सिंह पहले भी भाजपा के लिए महत्पवूर्ण रहे हैं. शुरू से ही वह बीजेपी से जुड़े रहे हैं. यदि वह पार्टी में आने का फैसला लेते हैं तो इसका स्वागत करना चाहिए.

ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे मुलायम ने ठगा नहीं: कल्याण
वाजपेयी ने कहा कि कल्याण सिंह के आने से भाजपा को उत्तर प्रदेश में और मजबूती मिलेगी. फैसला उन्हें लेना है कि वह क्या चाहते हैं? बीजेपी में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

Advertisement

बीजेपी के एक अन्य बड़े नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने भी कल्याण सिंह की बीजेपी में वापसी के संकेत दिए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कल्याण हमेशा बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं और अब भी हैं. यदि वह बीजेपी में आने का फैसला लेते हैं तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक कल्याण सिंह के 2 मॉल एवेन्यू आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. माना जा रहा है कि बैठक के बाद कल्याण सिंह बीजेपी में वापसी का ऐलान कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement