उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की बीजेपी में वापसी को लेकर रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. बीजेपी ने शुक्रवार को पहली बार साफ तौर पर कहा कि यदि कल्याण बीजेपी में आने का फैसला लेते हैं, तो इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि कल्याण सिंह पहले भी भाजपा के लिए महत्पवूर्ण रहे हैं. शुरू से ही वह बीजेपी से जुड़े रहे हैं. यदि वह पार्टी में आने का फैसला लेते हैं तो इसका स्वागत करना चाहिए.
ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे मुलायम ने ठगा नहीं: कल्याण
वाजपेयी ने कहा कि कल्याण सिंह के आने से भाजपा को उत्तर प्रदेश में और मजबूती मिलेगी. फैसला उन्हें लेना है कि वह क्या चाहते हैं? बीजेपी में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.
बीजेपी के एक अन्य बड़े नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने भी कल्याण सिंह की बीजेपी में वापसी के संकेत दिए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कल्याण हमेशा बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं और अब भी हैं. यदि वह बीजेपी में आने का फैसला लेते हैं तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक कल्याण सिंह के 2 मॉल एवेन्यू आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. माना जा रहा है कि बैठक के बाद कल्याण सिंह बीजेपी में वापसी का ऐलान कर सकते हैं.