कोयला ब्लाक आवंटन को लेकर देश में मचे घमासान के बीच उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बुधवार को कहा कि 'मिस्टर क्लीन' की छवि वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब 'घोटालों के बादशाह' बन चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में बुधवार को बीजेपी द्वारा आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए वाजपेयी ने कहा कि अब तक कांग्रेस पार्टी की सरकार पर 39 घोटालों का सेहरा बंध चुका है. मिस्टर क्लीन छवि वाले प्रधानमंत्री अब घोटालों के बादशाह हो चुके हैं.
वाजपेयी ने कहा कि 17 फरवरी 2010 को भारतीय प्रधानमंत्री ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) द्वारा बुलाए गए सम्मेलन में उसकी तारीफों के पुल बांधे थे फिर ऐसा क्या हुआ कि 2012 आते आते सीएजी कांग्रेस की आखों की किरकिरी बन गई.
इस मौके पर लखनऊ से बीजेपी सांसद लालजी टंडन ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. टंडन ने कहा कि सिंह कह रहे हैं कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व में देश का खूब विकास हुआ है. यह कहना उन्हें शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि विकास देश का नहीं बल्कि कांग्रेस का हुआ है.
इससे पहले वरिष्ठ नेताओं ने राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय पार्क में कोयला ब्लॉक आवंटन के खिलाफ धरना दिया. धरने में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने में लखनऊ से बीजेपी सांसद लालजी टंडन, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के अलावा विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी सहित कई नेता मौजूद थे.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि कोल ब्लॉक आवंटन के खिलाफ बीजेपी संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर रही है और यह लड़ाई जारी रहेगी. पाठक ने कहा कि बीजेपी तब तक प्रदर्शन करती रहेगी जब तक उसकी मांगे नहीं मानी जाती. सरकार मामले की स्वतंत्र जांच कराए और कोयला ब्लॉक का आवंटन तत्काल रद्द करे.