उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि अगले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस में से किसी को बहुमत नहीं मिलेगा.
लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुलायम ने कहा कि देश में जो तस्वीर बन रही है, उसके मुताबिक भाजपा और कांग्रेस को अगले लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा.
उन्होंने कहा कि कई राज्यों में तीसरे मोर्चे को बढ़त हासिल होती दिख रही है, इसलिए भाजपा और कांग्रेस के पूर्ण बहुमत पाने की संभावना कम दिख रही है. मुलायम ने यह भी कहा कि अगले आम चुनाव सपा यदि उत्तर प्रदेश में 60 सीटें लाने में कामयाब हो जाती है तो केंद्र में सपा के नेतृत्व वाली सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता.
सपा प्रमुख ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जल्द ही कन्या विद्या धन और बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. प्रदेश सरकार जल्द ही जनता से किए अपने वादे पूरा करेगी.