उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाला मामले में सीबीआई ने गुरुवार को तीन नए केस दर्ज किए.
यह तीन नए एफआईआर 2.4 करोड़ रुपये में दवाईयों की खरीद मामले में अनियमितता, जिला अस्पतालों के लिए दिए 12.5 लाख रुपए के गबन, पीएसयू कंपनियों के नाम पर नकली रसीदें बनाकर निजी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर पर आधारित हैं. इस मामले में लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा और गुजरात में रेड मारी गई.
एफआईआर अज्ञात अधिकारियों पर दर्ज की गई जो कि परिवार कल्याण विभाग डीजी के दफ्तर में तैनात रहे. सीबीआई एनआरएचएम घोटाला मामले में 14 केस पहले ही दर्ज कर चुकी थी जिसका आंकड़ा इन तीन केस के बाद अब बढ़कर 17 पहुंच गया है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने एनआरएचएम पर अमल में हुए कथित घोटाले के मामले में जांच एजेंसी सीबीआई के घेरे में आये 20 डाक्टरों को निलम्बित कर दिया था.