इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को वितरित किये जाने के लिये छूट और गैर छूट वाले सिलेंडरों की कोई कमी नहीं है और बुकिंग पर यह उपभोक्ताओं के लिये सहज उपलब्ध है.
आईओसी के महाप्रबंधक और राज्यस्तरीय संयोजक बीएस कैन्थ ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा छूट वाले सिलेंडरों की संख्या सालाना छ: निर्धारित कर दिये जाने के बाद मौजूदा वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक कोई उपभोक्ता इंडेन अथवा किसी अन्य कंपनी के तीन छूटधारी सिलेंडर पाने का हकदार है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी उपभोक्ता के लिये बहरहाल बिना छूट वाले सिलेंडरों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
कैन्थ ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे घर पर पहुंचाये जाने वाले सिलेंडरों के बारे में घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड पर सही तरीके से विवरण दर्ज कर लें, ताकि उन्हें मिलने वाले सिलेंडरों की संख्या में कोई गडबड़ न होने पाये.