scorecardresearch
 

नोएडा एक्सटेंशन में फिर से शुरू होगा निमार्ण कार्य

नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट बुक कराने वालों के लिए अच्छी खबर है. नोएडा एक्सटेंशन में मंगलवार से निर्माण कार्य फिर से शुरू हो रहा है.

Advertisement
X
नोएडा एक्सटेंशन
नोएडा एक्सटेंशन

नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट बुक कराने वालों के लिए अच्छी खबर है. नोएडा एक्सटेंशन में मंगलवार से निर्माण कार्य फिर से शुरू हो रहा है. पुराने खरीददारों के लिए तो राहत की खबर यही है कि उन्‍हें पुरानी दरों पर ही फ्लैट मिलेंगे.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बिल्डरों के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया कि पुराने खरीददारों से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बोर्ड से मास्टर प्लान को मंजूरी मिलने के बाद निर्माण का रास्ता खुला.

आम्रपाली बिल्डर्स के सीएमडी अनिल शर्मा कहते हैं, ‘निर्माण की इजाज़त मिलने के साथ ही बिल्डरों ने मंगलवार से ही काम शुरू होने का ऐलान कर दिया.’

नोएडा एक्‍सटेंशन में घर खरीदने वालों में खुशी की लहर है और साथ ही बिल्‍डर भी खुश हैं. ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि प्रॉपर्टी के रेट में 25 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है.

हालांकि बिल्डरों ने कहा है कि पुराने निवेशकों से मकान की ज्यादा कीमत नहीं वसूली जाएगी.’

फ्लैट खरीदारों ने भी कहा है कि वे किसी भी सूरत में पहले से बुक फ्लैट के लिए ज्यादा कीमत नहीं देंगे.

Advertisement

14 महीनों की लड़ाई के बाद इस फैसले ने फ्लैट खरीदारों का काफी राहत दी है. अब लोगों को लगने लगा है कि उनका आशियाने का सपना जल्दी ही पूरा हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement