scorecardresearch
 

दस्यु सुंदरी रेणु यादव को इटावा से मिल सकता है टिकट

फूलन देवी और सीमा परिहार जैसी चर्चित दस्यु सुंदरियों के बाद चम्बल के बीहड़ में जिंदगी गुजारने वाली एक और दस्यु सुंदरी रेणु यादव अब समाजवादी पार्टी (सपा) के जरिए राजनीति में आने को बेताब है. सपा में शामिल होने के लिए रेणु मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव तक से कई बार मुलाकात कर चुकी हैं.

Advertisement
X

फूलन देवी और सीमा परिहार जैसी चर्चित दस्यु सुंदरियों के बाद चम्बल के बीहड़ में जिंदगी गुजारने वाली एक और दस्यु सुंदरी रेणु यादव अब समाजवादी पार्टी (सपा) के जरिए राजनीति में आने को बेताब है. सपा में शामिल होने के लिए रेणु मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव तक से कई बार मुलाकात कर चुकी हैं.

Advertisement

रेणु का दावा है कि उसने कभी कोई अपराध नहीं किया. चम्बल के बीहड़ के डकैत चंदन यादव के अधीन रहने के कारण पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और डकैती के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज किए हैं.

औरैया जिले के जमालीपुर गांव निवासी 24 वर्षीय रेणु ने बताया कि 29 नवम्बर, 2003 को स्कूल जाते समय उसका अपहरण चंदन यादव गिरोह ने किया था. तब वह किशोरी थी. उसके पिता ने उस समय पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामले में कुछ नहीं किया. चूंकि उसके पिता डकैतों द्वारा मांगी गई फिरौती की रकम नहीं पहुंचा सके, इसलिए उसे मुक्त नहीं किया गया.

बकौल रेणु, 2005 में डकैत चंदन यादव की हत्या उसके दाहिने हाथ रामवीर गुर्जर ने कर दी. इसके बाद उसने मौका पाकर एक दिन रामवीर गुर्जर को गोली मारी और फरार हो गई. बाद में इटावा पुलिस के आगे उसने आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी इटावा के सिविल लाइंस इलाके से दिखाई और उसके साथ एक एसएलआर राइफल की बरामदगी भी दिखाई.

Advertisement

सात साल की कैद के बाद रेणु यादव इसी साल मई में लखनऊ के नारी निकेतन से छूटी. अब वह राजनीति में आकर लोगों की सेवा करना चाहती है. रेणु के चाचा शिव सिंह यादव सपा के सदस्य हैं और कानपुर देहात से जिला पंचायत सदस्य भी हैं. रेणु ने कहा कि वह राजनीति में आकर अपने जैसी तमाम लड़कियों, महिलाओं की सेवा करना चाहती है, ताकि फिर किसी की बेटी डकैतों के चंगुल में न फंसे.

रेणु ने कहा, "मैंने सपा में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. मुझे सभी से सकारात्मक आश्वासन मिला है."

सूत्रों के अनुसार, रेणु यादव को सपा में जल्द शामिल करने की तैयारी हो रही है। कहा जा रहा है कि शिवपाल यादव अगले माह औरैया में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में रेणु को पार्टी में शामिल करने की घोषणा कर सकते हैं. सपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में रेणु यादव को इटावा के आसपास की किसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर उतारने पर भी विचार कर रही है, क्योंकि सहानुभूति के आधार पर उसके चुनाव जीतने की प्रबल सम्भावना है. इस बारे में पूछे जाने पर सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, "रेणु ने सपा नेताओं से पार्टी में शामिल होने के लिए सम्पर्क किया है, लेकिन उन्हें लोकसभा का उम्मीदवार बनाए जाने के बारे में मुझे जानकारी नहीं है."

Advertisement

मालूम हो कि इससे पहले सपा ने बीहड़ की चर्चित डकैत रही फूलन देवी को पार्टी में शामिल किया था। इसके बाद फूलन मिर्जापुर से सपा के टिकट पर लोकसभा पहुंची थीं. 2009 के संसदीय चुनाव के दौरान सपा ने एक और दस्यु सुंदरी सीमा परिहार को पार्टी में शामिल किया था.उल्लेखनीय है कि कुख्यात डकैत ददुआ के बेटे वीर सिंह भी इस समय सपा के टिकट से चित्रकूट के विधायक हैं, जबकि उसके भाई बाल कुमार पटेल मिर्जापुर से सांसद हैं. पटेल के बेटे राम सिंह भी प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

Advertisement
Advertisement