scorecardresearch
 

बिजनौर में तनाव के बाद पुलिस तैनात

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में मारपीट की घटना को लेकर हुई पंचायत के बाद दो समुदायों में संघर्ष होने से तनाव पैदा हो गया. पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में किया गया. इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में मारपीट की घटना को लेकर हुई पंचायत के बाद दो समुदायों में संघर्ष होने से तनाव पैदा हो गया. पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में किया गया. इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी नितिन तिवारी के अनुसार थाना चांदपुर के बास्टा में ठेला हटाने को लेकर हुई मारपीट के बाद दो लोगों का चालान कर दिया गया था. इसके बावजूद शनिवार शाम कई गांवों की पंचायत बुलाई गई जिसके बाद कुछ हिंसक घटनाएं हुई जिसमें एक बालक के पैर में गोली लगी तथा पांच लोग मामूली घायल हो गये.

सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ ही आईजी बरेली देवेन्द्र चौहान और डीआईजी मुरादाबाद शैलेंद्र प्रताप मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने रात में ही स्थिति नियंत्रण में कर ली. एसपी के अनुसार इस घटना में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा कुछ अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है. उधर उलेमा संगठन ने इस घटना पर तीव्र रोष व्यक्त किया है.

Advertisement
Advertisement