scorecardresearch
 

आम चुनाव से पहले पुराने एजेंडे को धार देगी भाजपा

देश में वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अपने पुराने जनाधार को प्राप्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर अपने पुराने एजेंडे राम मंदिर निर्माण, समान नागरिक संहिता और धारा 370 के मुद्दे को और धार देगी.

Advertisement
X
भाजपा
भाजपा

देश में वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अपने पुराने जनाधार को प्राप्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर अपने पुराने एजेंडे राम मंदिर निर्माण, समान नागरिक संहिता और धारा 370 के मुद्दे को और धार देगी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रदेश इकाई के युवा नेता और प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा ने राममंदिर निर्माण का मुद्दा कभी छोड़ा नहीं था. भाजपा इन मुद्दों के साथ हमेशा जनता के बीच बनी रहेगी.

पंकज सिंह ने कहा कि राममंदिर निर्माण और धारा 370 जैसे मुद्दों को तो पार्टी ने कभी छोड़ा ही नहीं था, कुछ समय के लिए इन मुद्दों से ध्यान जरूर हटा था लेकिन भाजपा अपने तेवर नहीं बदलेगी.

उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी पिछले दिनों अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान सार्वजनिक तौर कहा था कि अगर भाजपा को अपनी सरकार बनानी है तो पार्टी को राम मंदिर मुद्दा़, धारा 370 और समान नागरिक संहिता जैसे अपने पुराने एजेंडे पर लौटना होगा.

प्रदेश में युवा नेताओं की कतार में अग्रणी माने जाने वाले पंकज ने कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि अगले लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की ही सरकार बनेगी.

Advertisement

पंकज ने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और कोयला ब्लॉक आवंटन का मुद्दा कांग्रेस के लिए आत्मघाती साबित होगा और देश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी.

प्रदेश भाजपा में युवाओं को उचित भागीदारी न मिलने के सवाल पर पंकज ने कहा कि ऐसा नहीं है कि भाजपा में युवाओं को मौका नहीं दिया जा रहा है, सबको पर्याप्त मौका मिल रहा है.

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रदेश की कमान भाजपा के भगवाधारी नेता वरुण गांधी को सौंपे जाने से कायकर्ताओं में नए जोश और उत्साह का संचार नहीं होता, तो उन्होंने कहा कि पार्टी में युवाओं के जोश और वरिष्ठों के अनुभव का अच्छा समावेश है. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को अच्छी दिशा देने में सक्षम हैं.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के छह महीने के कामकाज के बारे में पंकज ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हुई है. समाजवादी पार्टी के नेताओं में अंदरूनी मतभेद है जिस वजह से मुख्यमंत्री अपने मनमुताबिक कामकाज नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement