समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी. सूची में सपा मुखिया मुलायम सिंह और उनकी बहू डिंपल यादव के नाम भी शामिल हैं.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व महासिचव राम गोपाल यादव ने पार्टी मुख्यालय में प्रत्याशियों की यह सूची जारी की. उन्होंने कहा कि पहली सूची में कई पूर्व सांसद, वर्तमान सांसद, वर्तमान और पूर्व विधायकों के साथ प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे भी शामिल हैं.
यादव ने कहा कि पहली सूची जारी होने के बाद अब 25 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है. आने वाले समय में उनका भी ऐलान कर दिया जाएगा.
पहली सूची में सपा मुखिया मुलायम सिंह के साथ उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य शामिल हैं. मुलायम जहां मैनपुरी सीट से प्रत्याशी हैं वहीं उनकी बहू डिम्पल कन्नौज सीट से, भतीजे धर्मेद्र यादव बदायूं सीट से और दूसरे भतीजे अक्षय यादव फिरोजाबाद सीट से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार हैं.