गांव निजामपुर में पशु चोरी करके ले जा रहे बदमाशों ने विरोध करने पर केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट के फूफा अशोक कसाना को गोली मार दी जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल कसाना को स्थानीय नर्सिंगहोम में भर्ती कराया किंतु हालत अत्यधिक खराब होने पर चिकित्सकों ने उन्हें गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया.
कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर में केन्द्रीय दूर संचार मंत्री सचिन पायलट के फूफा अशोक कसाना (57) अपने परिवार के साथ रहते हैं. सोमवार की रात वह पशुओं की रखवाली करने के लिए अपने घर में सो रहे थे. तड़के करीब चार बजे टाटा गाड़ी में सवार होकर छह की संख्या में सशस्त्र बदमाश वहां पहुंचे और बंधे पशुओं को खोलकर गाड़ी में लादने लगे.
सूत्रों ने बताया कि खटपट की आवाज सुनकर अशोक कसाना की आंख खुल गई. कसाना के द्वारा शोर मचाने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
बाद में बदमाश हवा में फायर करते हुए फरार हो गए. आए दिन हो रही पशु चोरी की घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है.