उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने बुधवार को बुंदेलखण्ड के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होने से पहले कहा कि क्षेत्र में दो साल के भीतर इजरायली तकनीक के आधार पर सिंचाई परियोजना का विकास किया जाएगा.
शिवपाल ने कहा, 'दो साल के भीतर बुंदेलखण्ड का विकास होगा और सभी परियोजनाएं चालू हो जाएंगी.' उन्होंने दावा किया कि इजरायली तकनीक के आधार पर बुंदेलखण्ड में सिंचाई परियोजनाएं विकसित की जाएंगी.
परियोजनाओं में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के विकास के बाद बुंदेलखण्ड में किसान आत्महत्या नहीं करेंगे और उन्हें हर सुविधा समय पर मिलेगी.
हाल ही में इजरायल दौरे से लौटे सिंचाई मंत्री ने कहा कि इजरायल में सिंचाई परियोजनाओं को व्यवस्थित तरीके से लागू किया गया और उसी तरह का काम बुंदेलखण्ड में भी किया जाएगा.