scorecardresearch
 

मुरादाबाद: व्‍यापारी पॉन्‍टी चड्ढा के घर फायरिंग

यूपी के बड़े शराब कारोबारी और कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी माने जाने वाले पॉन्टी चड्ढा के मुरादाबाद स्थित घर में गोली चलने की खबर है.

Advertisement
X
पॉन्टी चड्ढा
पॉन्टी चड्ढा

यूपी के बड़े शराब कारोबारी और कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी माने जाने वाले पॉन्टी चड्ढा के मुरादाबाद स्थित घर में गोली चलने की खबर है.

Advertisement

पॉन्‍टी चड्ढा की काली कमाई से हटेगा पर्दा!

पॉन्टी चड्ढा मूल रूप से मुरादाबाद के ही रहने वाले हैं और यहां सिविल लाइंस इलाके में उनका निवास है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोली पॉन्‍टी के बेटे ने चलाई और पुलिस से घर से 3 रायफल भी बरामद किया है. बहरहाल पुलिस के आला अधिकारी घर में पहुंच चुके हैं और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement