उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सिटिजन्स एलायन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन में शामिल सांसदों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में कुपोषण की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी.
प्रदेश के दौरे पर पहली बार आए सिटिजन्स एलायन्स अगेन्स्ट मालन्यूट्रीशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास 5- कालिदास मार्ग पर मुलाकात कर प्रदेश में कुपोषण की समस्या के सम्बन्ध में बातचीत की.
मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि कुपोषण की समस्या के निदान के लिए रणनीति बनाकर जुटना होगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जनजागरूकता भी जरूरी है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद डिम्पल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश ने प्रदेश में 'न्यूट्रीशन मिशन' को लागू किए जाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को निर्देश दिए हैं कि वे इस सम्बन्ध में परीक्षण कराकर एक कार्ययोजना तैयार कराएं. इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों और अन्य राज्यों में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए अपनाई जा रही रणनीति का भी अध्ययन कर लिया जाए.
इस प्रतिनिधिमण्डल में शामिल सांसद जय पाण्डा ने संगठन की कार्यप्रणाली और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर युवा सांसदों, मीडिया व सिविल सोसाइटी के लोगों से बना सिटिजन्स एलायन्स पूरे देश में कुपोषण की समस्या के सम्बन्ध में जागरूकता फैला रहा है. प्रतिनिधिमंडल में जयंत चौधरी, हरसिमरत कौर बादल, सुप्रिया सुले और नीरज शेखर जैसे युवा सांसद शामिल थे.