scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में अस्पताल चलाना मुश्किल: राहुल

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ‘देश के किसी अन्य हिस्से के मुकाबले उत्तर प्रदेश में अस्पताल चलाना अधिक कठिन है.’

Advertisement
X

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ‘देश के किसी अन्य हिस्से के मुकाबले उत्तर प्रदेश में अस्पताल चलाना अधिक कठिन है.’

Advertisement

राहुल ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अस्पताल चलाना आसान नहीं है, और यहां अस्पताल चलाना देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले कठिन काम है.’ इलाहाबाद में कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में आयोजित समारोह में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मुझे यह देखकर गर्व होता है कि इलाहाबाद में इस तरह का अस्पताल चल रहा है, मैं अस्पताल को इसके मौजूदा स्वरूप में लाने के लिए आपके सामने आई कठिनाइयों के बारे में जानता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां अस्पताल चलाने में आपके सामने आई मुश्किलों से अवगत हूं जिनका सामना आपको देश के अन्य राज्यों में नहीं करना पड़ता.’ राहुल के पिता दिवंगत राजीव गांधी की नानी के नाम पर बने कमला नेहरू अस्पताल की स्थापना 1941 में हुई थी और यह देश के अग्रणी जच्चा बच्चा अस्पताल के रूप में जाना जाता है.

Advertisement

अस्पताल के पास बच्चों के कैंसर उपचार में भी विशेषज्ञता है. इस अवसर पर राहुल ने अस्पताल में बच्चों के कैंसर उपचार से संबंधित एक विशेष वार्ड का भी उद्घाटन किया जिसका नाम उनके पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है.

राहुल ने कहा, ‘कैंसर जैसी घातक बीमारियों के नि:शुल्क उपचार के लिए समर्पित इस तरह का धर्मार्थ अस्पताल गर्व का विषय है.’ उन्होंने कहा, ‘कैंसर से निपटना काफी कठिन है और गरीबों के लिए यह मौत की सजा के समान है.’

Advertisement
Advertisement