scorecardresearch
 

उप्र में हाई अलर्ट, धर्मस्थलों, सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ी

उत्तर प्रदेश में मौजूदा हालात को देखते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को विभिन्न शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शनों और ईद को देखते हुए धार्मिक स्थलों और अति संवदेनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में मौजूदा हालात को देखते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को विभिन्न शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शनों और ईद को देखते हुए धार्मिक स्थलों और अति संवदेनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

राज्य के पुलिस महानिदेशक ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. राजधानी लखनऊ, इलाहाबाद और कानपुर में शनिवार के उग्र प्रदर्शनों और ईद को देखते हुए सरकार की ओर से सभी धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ), रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के जवानों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं.

राज्य के पुलिस महानिदेशक अम्बरीश चंद्र शर्मा ने भी पूवरेत्तर के लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. शर्मा ने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. वे अफवाहों पर ध्यान न दें. उनकी सुरक्षा हर हाल में की जाएगी. शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को हमेशा सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

राज्य के प्रमुख सचिव (गृह) आर.एम. श्रीवास्तव ने भी सूबे में पूर्वोत्तर के लोगों से बहकावे में न आने की अपील की है और कहा है कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में उसकी सूचना दें.

इस बीच इलाहाबाद में हालात शांतिपूर्ण होने के बाद शनिवार को कर्फ्यू हटा लिया गया, जबकि कानपुर और बरेली में अभी भी कुछ जगहों पर एहतियात के तौर पर कर्फ्यू बरकरार है. उल्लेखनीय है कि असम हिंसा के खिलाफ शुक्रवार को राजधानी लखनऊ, इलाहाबाद और कानपुर में उग्र प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद पुलिस को लाठिया भांजनी पड़ी थी. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए थे.

Advertisement
Advertisement