समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस-नीत केंद्र सरकार महिला आरक्षण विधेयक में संशोधन कर अगर दलित, पिछड़े वर्ग और मुस्लिम महिलाओं के लिए आरक्षण की बात करे तो उनकी पार्टी उसे समर्थन देने पर विचार करेगी.
मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'सपा महिला आरक्षण के खिलाफ नहीं है. अगर महिला आरक्षण के लिए संशोधित विधेयक आता है तो हमारी पार्टी उसके समर्थन पर गंभीरता से विचार करेगी.'
यादव ने कहा कि सपा की मांग है कि महिला आरक्षण विधेयक में दलित, पिछड़े वर्ग की और मुस्लिम महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाए.
उन्होंने इससे पहले बाराबंकी में कहा था, 'अगर महिला आरक्षण विधेयक मौजूदा स्वरूप में पारित हो जाता तो गरीब और गांवों की महिलाओं को मौका नहीं मिलता. सपा इसीलिए इस विधेयक का विरोध कर रही है.'