दिल्ली से सटे नोएडा शहर के एक अस्पताल में सीआरपीएफ के 27 साल के अधिकारी की डेंगू से मौत हो गई. उन्हें कुछ दिन पहले इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
सूत्रों ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार को नौ सितंबर को डेंगू जैसे लक्षणों के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनकी मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले कुमार यहां सीआरपीएफ के उत्तरी सत्र के मुख्यालय में तैनात थे.
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘कुमार को डेंगू के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और उन्हें बचाया नहीं जा सका. बल के वरिष्ठ अधिकारी और उनके यूनिट के सहकर्मी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अस्पताल पहुंच गए हैं.’
इनपुट: PTI