यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है. आगरा के एक इंटर कॉलेज ने दसवीं की परीक्षा के लिए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का फोटो लगा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.
ऐसा तब हुआ है जब एक दिन बाद 1.6 लाख छात्र आगरा में दसवीं की परीक्षा में बैठने वाले हैं. रोल नंबर 0025488 वाले इस एडमिट कार्ड पर अर्जुन तेंदुलकर की पासपोर्ट साइज फोटो लगी है जबकि नाम अर्जुन सिंह लिखा है. एडमिट कार्ड पर लगी ये फोटो दुर्गा नगर के अंकुर इंटर कॉलेज प्रशासन द्वारा अटेस्ट की गई है.
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं की कितनी चलती है इसका अंदाजा इस घटना के बाद लगाना आसान हो गया है. कई जांच के बाद भी सैकड़ों फर्जी छात्रों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाते हैं. बोर्ड परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा इस कदर है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तक को यूपी बोर्ड ने यहां का छात्र दिखा प्रवेश पत्र जारी कर दिया है.