यूपी विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त के बाद यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव लगातार अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं. वहीं अपर्णा योगी आदित्यनाथ से अपनी मुलाकातों की वजह से भी चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि राज्य में बीजेपी को मिली जीत के बाद से अबतक वो चार बार सीएम योगी से सार्वजनिक तौर पर मिल चुकी हैं.
आज तक से खास बातचीत करते हुए भी अपर्णा ने बार-बार योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने एंटी रोमियो दल को सही बताया और योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाई दी. पढ़िए पूरी बातचीत:
'योगी जी को पहले ही से हमारे काम के बारे में मालूम है'
मेरा जो जीवों के प्रति प्रेम है मेरे पति का जो प्रेम है उसको बढ़ाने का हमने हमेशा काम किया है. सोशल मीडिया को इस्तेमाल किया इसी के लिए और जब हम योगी जी के साथ कान्हा उपवन गए तो लोग बेवजह अटकलों को तूल दे रहे हैं. हमलोग हमेशा ज़ाहिर किया अपने सोशल पेज पर जिसके लिए हम लोग जानवरों के वेलफेयर के लिए हम काम करते रहे हैं योगी जी को पहले से ही पता थी ऐसी बात.
'मुझे बहुत खुशी है कि वह मुख्यमंत्री बन गए हैं’
योगी जी गौशाला देखने आए इसके लिए मैं उनका कृतज्ञ हूं. वह पहले से ही हमारी गौशाला के बारे में जानते थे. मैं पहले भी गोरखपुर जा चुकी हूं. उस समय महंत अवेद्यनाथ जी का देहांत हो गया था तो मैं उनको श्रद्धांजलि भी देने गई थी. आज मुझे बड़ी खुशी है कि वह मुख्यमंत्री बन गए हैं.
'शाकाहारी स्वस्थ होते हैं जो बात योगी जी ने कही वह बिल्कुल सही’
योगी जी ने शाकाहार के बारे में जो बात कही वो सौ फीसदी सही है. मैं यह नहीं कह रही कि जो मीट खा रहे हो तो गलत हैं. वहीं यह भी सही है कि जो शाकाहारी जीवन का पालन करते हैं, वह स्वस्थ रहते हैं.
'गैरकानूनी बूचड़खानों पर नकेल अच्छा कदम'
मैं तो यह कहूंगी कि जिस तरह से बूचड़खानों में जानवरों को मारा जाता है वह बिल्कुल अमानवीय है. मैं बहुत खुश हूं कि योगी जी इतना सख्त कदम उठा रहे हैं. वह हमारे हिंसात्मक स्वभाव को कम कर रहे हैं. उनको यह ध्यान देना पड़ेगा कि जो इस कार्य में हैं, वह कौन हैं? इस कारोबार से जिन लोगों की जीविका चल रही थी उनको रिहैबिलिटेट किया जाना चाहिए.
'एंटी रोमियो स्क्वाड बिल्कुल सही’
जो लोग छेड़खानी करते हैं वो यह सोचते हैं कि जिसे वो छेड़ रहे हैं वो पल्ट कर जवाब नहीं देगा. वो सोचते हैं कि सामने वाला कम़जोर हैं. आप तेजाब फेंक देंगे, चाकू मार देंगे और वो कुछ नहीं कहेगा. कुछ नहीं करेगा. हमारी सरकार ने 1090 चलाया था. आज जब यह एंटी रोमियो स्क्वाड है तो अच्छी बात है. इसमें कुछ गलत नहीं है. योगी जी ने यह भी कहा है कि जो लड़के-लड़कियां अपने मन से एक दूसरे के साथ बैठे हैं या घूम रहे हैं, उन्हें परेशान न किया जाए.
'अखिलेश भैया को मालूम है कि मैं योगी जी के करीब हूं’
भईया को मालूम है कि मैं योगी जी से गोरखपुर जाकर मिली थी. माननीय नेता जी ने महंत अवेद्यनाथ जी के देहांत पर योगी जी को फोन किया था. मैं किसी को कोई संदेश नहीं देना चाहती, उनको संदेश देकर मैं क्या कर लूंगी? जहां तक भाजपा में जाने का सवाल है तो कुछ सवाल भविष्य पर छोड़ देना चाहिए. इंसान को हर सवाल का जवाब नहीं देना चाहिए. रामराज आए न आए, योगी राज में गुरुकुल व्यवस्था जरूर कायम हो जाएगी.
'मैं स्वछंद विचारों की महिला हूँ अगर मुझे भाजपा में जाना-आना होगा तो कोई रोक नहीं सकता'
मुझे अगर बीजेपी में जाना होगा तो कोई रोक नहीं सकता. अगर नहीं जाना होगा तो कोई मुझे भेज नहीं सकता. मैं स्वछंद विचारों की महिला हूं, पता नहीं मुझे क्यों कहा जाता है कि मैं बहुत महत्वकांक्षी हूं. मुझे किसी प्रकार का लोभ नहीं है? सब चाहते हैं कि महिलाओं को दबाकर रखें. उसको अपनी पिटारी में बंद करके रखें. अपनी संपत्ति बनाकर रखें.
'मुझे अपनों ने ही हराया है’
लखनऊ कैंट सीट पर समाजवादी पार्टी का काडर नहीं था. मैंने पूरी मेहनत की और कैडर तैयार किया लेकिन अपनों की चोट बहुत गंभीर होती है. उसके निशान बहुत देर तक हरे रहते हैं. मुझे खुद पर विश्वास है. अपने काम पर भरोसा है. मुझे खुद पर भरोसा है. मैं अपना काम करती रहूंगी.