उत्तर प्रदेश के बांदा में तेज हवा और बारिश की वजह से बदले मौसम के मिज़ाज से भले ही लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली हो लेकिन इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव की है.
किसान बारिश के बीच खेत से काम करके घर लौट रहा थे, तभी रास्ते में वो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. किसान की मौत के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक किसान नंदकिशोर ही अपने परिवार के मुखिया थे और सभी के भरण पोषण की ज़िम्मेदारी उन्हीं पर थी. घटना की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
नंदकिशोर सोमवार की दोपहर को खेत से लौटते वक्त आकाशीय बिजली के शिकार हो गए. वह जब तक कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बिजली से उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया.
नजदीक के खेतों में काम कर रहे किसानों ने परिवार को घटना की सूचना दी जिसके बाद परिजनों में मातम पसर गया. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आपदा के तहत 4 लाख रुपये दिलवाने के निर्देश दिए हैं.
सदर तहसीलदार पुष्पक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक किसान जो खेत से से लौट रहे थे, वो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई. उनके परिजनों को आपदा के तहत मौत पर मिलने वाली सहायता राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: