यूपी के हमीरपुर में एक कलयुगी पिता ने अपने बड़े बेटे को धारदार हथियार से काट डाला. हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर यमुना नदी में फेंक दिया. घटना की सूचना पर सजेती पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सिधौल गांव के जगन्नाथ यादव नाम के पिता ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे कन्हैया यादव को कुल्हाड़ी से काट डाला. हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शव को बोरे में भरकर यमुना नदी में फेंक दिया.
पुलिस के मुताबिक, हत्या की सूचना मिलते ही कड़ी मशक्कत के बाद नदी से शव बरामद कर लिया गया. हत्यारों की तलाश में दबिश डाली जा रही है. मृतक कन्हैया यादव अविवाहित था. यह वारदात पैसे के बंटवारे को लेकर हुई है.