scorecardresearch
 

हिंडन एयरफोर्स के कम्पाउंड में घुसा शख्स, सुरक्षाकर्मियों ने पैर में मारी गोली

मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे गोली मार दी.

Advertisement
X
हिंडन एयरफोर्स बेस (फाइल फोटो)
हिंडन एयरफोर्स बेस (फाइल फोटो)

Advertisement

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. बुधवार रात एक शख्स एयरफोर्स कम्पाउंड में घुस गया. मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन जब शख्स पर सुरक्षाकर्मियों की चेतावनी का असर नहीं हुआ तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे गोली मार दी.

हिंडन एयरबेस में घुसने की कोशिश करने वाले इस व्यक्ति को घायल अवस्था में एयरफोर्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार व्यक्ति के पैर में गोली लगी है. आरोपी की पहचान प्रतापगढ़ निवासी सुजीत के रूप में की गई है.

बताया जा रहा है सुजीत पिछले तीन साल से दिल्ली के आनंद विहार इलाके में रहता था. सुरक्षा एजेंसी के तमाम लोग युवक से पूछताछ करने के लिए पहुंच चुके हैं, उससे लगातार पूछताछ भी की जा रही है.

Advertisement

घटना तकरीबन रात 10.30 बजे की है, जब एक युवक ने दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश की. चौकन्ना सुरक्षाकर्मियों ने उसे रुकने के लिए चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं रुका. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह अंदर घुस गया. मजबूरन सुरक्षाकर्मियों को गोली चलानी पड़ी. बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसी के कई अधिकारी युवक से पूछताछ करने के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.

पुलिस के पास फिलहाल सिर्फ इतनी जानकारी है की युवक प्रतापगढ़ का रहने वाला है और दिल्ली के आनंद विहार इलाके में रहता है और पेशे से दिहाड़ी मजदूर है. इससे पहले भी कई बार हिंडन एयरबेस सुरक्षा भेदने की कोशिश करने के कई मामले हो चुके हैं.

बता दें कि हिंडन एयरबेस एशिया में सबसे बड़ा और पूरी दुनिया में यह 8वां सबसे बड़ा एयरबेस है. हर साल 8 अक्टूबर को यहां एयरफोर्स डे मनाया जाता है. रक्षा की दृष्टि से भी हिंडन एयरबेस बेहद संवेदनशील माना जाता है. हाल ही में एयरफोर्स बेस को लेकर अलर्ट जारी किया गया था.

Advertisement
Advertisement