scorecardresearch
 

लखनऊ के होटल में देर रात लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

Lucknow News: शहर के निजी होटल में आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई किसी भी तरह से हताहत नहीं हुआ.

Advertisement
X
लखनऊ के होटल में लगी आग.
लखनऊ के होटल में लगी आग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोमतीनगर इलाके का मामला
  • आग लगने से मच गई थी अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बुधवार रात एक होटल में भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने  कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 
 
दरअसल, गोमतीनगर के विभूति खंड थाना इलाके में एक निजी होटल में बुधवार-गुरुवार की रात आग लग जाने से हड़कंप मच गया. भीषण आग की वजह से आसमान में धुएं के काले-घने गुबार उठने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके से गुजर रहे राहगीरों में भी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. इस दौरान होटल के बाहर खड़े चार पहिया वाहनों को मौजूद कर्मचारियों और राहगीरों ने धक्का देकर हटाया. वहीं, नजदीकी स्वीट हाउस के एक कर्मचारी ने आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी, जिसके चलते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर वाटर टैंक के साथ पहुंची. 

Advertisement

चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार ने बताया, फायर ब्रिगेड को सूचना होटल के नजदीक स्थित मधुरिमा मिठाई के दुकान के एक कर्मचारी ने फोन पर दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को तत्काल होटल में लगी आग को बुझाने के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि होटल क्योंकि गोमती नगर में है, इसलिए पहले गोमतीनगर फायर स्टेशन से 2 गाड़ियां बुलाई गईं, उसके बाद हजरतगंज और इंदिरा नगर फायर स्टेशन से एक-एक गाड़ी घटनास्थल पर बुलाई गई, और इन सभी चार गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया. साथ ही साथ होटल में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए दमकलकर्मियों ने सीढ़ी का इस्तेमाल किया. सीढ़ी के जरिए दमकलकर्मी होटल में प्रवेश कर गए और अंदर ठहरे हुए 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लाए. 

आग बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मचारी

फायर ऑफिसर ने आगे बताया कि आग बुझाने के लिए दो अन्य दमकल गाड़ियों को बुलाया गया. कुल दमकल की 6 गाड़ियों को फायर को बुझाने में लगाया गया था और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सीएफओ ने यह भी बताया कि, हमें अतरिक्त पानी की जरूरत थी, वह होटल से ही प्राप्त हुआ है. यह कहा जा सकता है कि होटल के पास प्रचुर मात्रा में पानी की व्यवस्था थी और पानी की कमी नहीं हो पाई और हम लोगों ने आग बुझा दिया.

Advertisement

हालांकि, होटल में फायर को रोकने के लिए और अन्य क्या व्यवस्थाएं थीं? इस पर सीएफओ ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि हम लोग अभी इसकी जांच करेंगे कि होटल आग बुझाने के मानकों पर खरा उतरता है या नहीं? वहीं, आग किन कारणों से लगी, यह भी कहना अभी मुश्किल है. जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस दौरान कोई होटल कर्मचारी या मेहमान हताहत नहीं हुआ.  

 

Advertisement
Advertisement