scorecardresearch
 

ताज महल के पास एआर रहमान के कॉन्सर्ट को ASI ने नहीं दी मंजूरी

मशहूर संगीतकार ए आर रहमान का ताज महल के सामने 21 नवंबर को होने वाला शो फिर संकट में है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने उत्तर प्रदेश सरकार को इस शो की मंजूरी नहीं दी.

Advertisement
X
मार्च में भी ताज महल के पास रहमान के शो को नहीं मिली थी मंजूरी
मार्च में भी ताज महल के पास रहमान के शो को नहीं मिली थी मंजूरी

मशहूर संगीतकार एआर रहमान का ताज महल के सामने 21 नवंबर को होने वाला शो फिर संकट में है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने उत्तर प्रदेश सरकार को इस शो की मंजूरी नहीं दी.

Advertisement

ASI हेडक्वॉर्टर को अखिलेश सरकार ने लिखी चिट्ठी
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने मार्च में भी ताज महल के पास रहमान का शो कराना चाहती थी. उस वक्त भी ASI के आगरा सर्किल ने शो को मंजूरी नहीं दी थी. दोबारा अर्जी खारिज होने पर पर्यटन विभाग ने ASI के दिल्ली में मौजूद हेडक्वॉर्टर को चिट्ठी लिखी है.

ब्रांडिंग के लिए यूपी सरकार ने की थी पहल
आगरा और ताज महल की ब्रांडिंग के लिए पर्यटन विभाग ताज महल के पास रहमान का कॉन्सर्ट कराना चाहता है. मार्च का प्लान फेल होने के बाद 21 नवंबर को एनआरआई डे पर इस शो को करने की तैयारी है.

इन वजहों से रहमान के कॉन्सर्ट को नहीं मिला ग्रीन सिग्नल
ASI के अधीक्षण पुरातत्वविद भुवन विक्रम ने कहा, 'ये पहले से तय है कि किन स्मारकों पर और किस स्थान पर कार्यक्रम किए जा सकते हैं. इस लिस्ट में मेहताब बाग नहीं है. इसी वजह से पर्यटन विभाग को मंजूरी देने से मना किया गया है.'

Advertisement

NEERI ने भी रहमान के शो पर चिंता जताई
रहमान के शो के सिलसिले में नेशनल एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट (NEERI) से भी सरकार ने संपर्क किया था. पर्यटन विभाग ने कार्यक्रम के संबंध में पर्यावरण से जुड़ी रिपोर्ट मांगी थी. सूत्रों के मुताबिक NEERI ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि रहमान के शो में तेज ध्वनि का इस्तेमाल होगा. इससे ताज महल को नुकसान पहुंचने का उसने अंदेशा जताया था.

गौरतलब है कि पर्यटन विभाग मेहताब बाग में ही एआर रहमान का शो कराने पर अड़ा है. शहर में तमाम और जगहें हैं, जहां शो भी कराया जा सकता है. लोगों को वहां से भी ताज महल का दीदार हो सकता है. मार्च में भी मेहताब बाग में शो कराने की मंजूरी ना मिलने के बाद भी विभाग ने दोबारा मंजूरी के लिए क्यों आवेदन दिया, इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement