scorecardresearch
 

शिवसेना सांसद संजय राउत पर उनके कार्यकर्ता ने फेंकी स्याही, हिरासत में लिया

शिवसेना सांसद संजय राउत पर लखनऊ में स्याही फेंकी गई है. स्याही फेंकने वाला भी शिवसेना का ही कार्यकर्ता है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
स्याही फेंकने वाला शख्स
स्याही फेंकने वाला शख्स

Advertisement

शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत पर मंगलवार को लखनऊ उन्हीं के पार्टी के दो लोगों ने इंक फेंक दिया. हालांकि स्याही संजय रावत के ऊपर नहीं पड़ी, लेकिन संजय रावत के सामने ही पार्टी के दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई और यह बात सामने आ गई शिवसेना की उत्तर प्रदेश में क्या हालत है. संजय राउत पर इंक उस वक्त फेंकी गई जब वह एयरपोर्ट से वीवीआईपी गेस्ट हाउस जा रहे थे. गेट पर पहुंचते ही उन पर किसी ने स्याही फेंक दी.

बाद में इंक फेंकने फेंकने वाले दोनों लोगों पकड़ लिया गया और उनकी बुरी तरह से धुनाई कर दी गई. एक युवक की ऐसी पिटाई हुई कि वह अस्पताल में भर्ती है. स्याही फेंकने वाले शिव सैनिकों का नाम सूर्यभान विक्रम और केके दीक्षित है. सूर्यभान विक्रम बुरी तरह पिटाई की वजह से अस्पताल में भर्ती है और केके दीक्षित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

दरअसल संजय रावत लखनऊ इसीलिए आए थे कि अपनी पार्टी के पदाधिकारियों का नए सिरे से गठन कर सकें और उनके साथ बैठक कर सकें. शिवसेना के उत्तर प्रदेश में दो गुट हैं और दोनों गुट अपने आप को असली बताते हैं. शिवसेना ने अधिकारिक तौर पर उत्तर प्रदेश में अपना कोई राज्य प्रमुख नहीं बनाया हुआ है. बी एन शुक्ला नाम का एक व्यक्ति खुद को राज्य का प्रमुख बताते हैं. दूसरे गुट के नेता अनिल सिंह हैं जो खुद को प्रमुख बताते हैं.

कहा जा रहा है किस शिवसैनिकों ने पार्टी में चल रही खींचतान को लेकर संजय राउत का ध्यान खींचने के लिए ही उनके ऊपर स्याही फेंकी थी. संजय राउत ने इस घटना के बाद कहा कि वह पता कर रहे हैं कि स्याही फेंकने वाला कौन थे और उसका मकसद क्या था.

 

Advertisement
Advertisement