यूपी के महोबा जिले में एक युवक फेसबुक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अमर्यादित कमेंट करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने इस छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
पूर्व जिलाध्यक्ष ने की शिकायत
पूर्व जिला अध्यक्ष अजय राज यादव के अपने फेसबुक अकाउंट पर सीएम की तारीफ में की गई पोस्ट पर श्रीनगर कस्बा निवासी वेदांत गुप्ता ने अखिलेश यादव पर अभद्र और अशोभनीय कमेंट कर दिया. इसकी जानकारी होने पर अजय ने आनन-फानन में संबंधित थाने में सूचना दी. पुलिस ने उनकी तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
युवक ने की थी अभद्र टिप्पणी
अजय राज यादव ने अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सराहना और उनकी बेहतर नीतियों को लेकन एक पोस्ट डाला था. उसे किसी ने लाइक किया तो किसी ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कमेंट किया. वहीं वेदांत गुप्ता, पुत्र प्रदीप गुप्ता ने कई कमेंट के जरिए अखिलेश को लेकर अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी कर डाली.
पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार किया
अजय ने कमेंट देखा तो इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर श्रीनगर थाने में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने वेदांत गुप्ता को गिरफ्तार जेल भेज दिया. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 136/16 में धारा 153-क और 500 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.