राजकोट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थकों द्वारा उनका मंदिर बनाने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने उसी तर्ज पर पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव का मंदिर बनवाने का प्रस्ताव रखा, बशर्ते वह इसकी अनुमति प्रदान कर दें.
आजम खां ने आज एक बयान में कहा, 'मैं नेताजी के सामने उनका मंदिर बनवाने का प्रस्ताव रखूंगा. अगर वह इसकी अनुमति दे देते हैं तो उनके मंदिर बनवाये जायेंगे.' उन्होंने यह भी कहा, 'जब नेताओं-अभिनेताओं के जिंदा रहते मंदिर बनवाये जा रहे हैं तब नेताजी का भी मंदिर बनना चाहिए क्योंकि कि वह भी एक लोकप्रिय नेता हैं. जब जीवित नेताओं के मंदिर बने हुए हैं तो उनका भी क्यों नहीं.'
हालांकि आजम खां ने यह कहा है कि नेताजी का मंदिर उनकी अनुमति के बाद ही बनेगा. फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम पर मंदिर बनाये जाने पर नाराजगी जतायी. मोदी ने कहा, 'मेरे नाम पर मंदिर बनाने की खबर मिली, मैं नाराज हूं और यह भारत की महान परंपराओं के खिलाफ है.' उन्होंने यह भी कहा, 'इस तरह के मंदिर बनाना हमें हमारी संस्कृति नहीं सिखाती है. व्यक्तिगत तौर पर इससे मैं काफी दुखी हूं. मैं यह काम करने वाले लोगों से ऐसा न करने का आग्रह करता हूं.' मोदी ने ट्वीट भी किया, 'अगर आपके पास समय और संसाधन हैं तो कृपया इन्हें स्वच्छ भारत के हमारे सपने को पूरा करने में लगाएं.'
इनपुट- भाषा