उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भदौड़ा गांव में शुक्रवार को करीब आधा दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक युवक की हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. हर कोई खौफजदा है.
घटना से गुस्साए इलाके के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों के समक्ष हंगामा किया. बाद में बड़ी मुश्किल से समझा-बुझा कर पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को शांत किया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने घटना के पीछे कुख्यात भदौड़ा और उधम करनावल गिरोह के बीच के गैंगवार को कारण बताया है.
जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मरने वाले युवक का नाम गौरव (22) है. घटना के समय वह गन्ने की बुग्गी लेकर अपने गांव से किनौनी शुगर मिल जा रहा था. रास्ते में घात लगाए हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोलीबारी की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार मृतक गौरव के पहले उधम करनावल गिरोह के सदस्यों से नजदीकी संबंध थे, लेकिन कुछ अरसा पहले वह योगेश भदौड़ा के करीब आ गया था, जिसके कारण उधम करनावल गिरोह से उसकी दुश्मनी हो गई थी. समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी.