उत्तर प्रदेश के जल निगम के 25 हजार कर्मचारियों की सैलरी का रास्ता साफ हो गया है. आजतक की खबर के असर के बाद जल विभाग ने कर्मचारियों की सैलरी व पेंशन देने का ऐलान कर दिया है. आजतक न्यूज चैनल के कार्यक्रम 10 तक में कर्मचारियों की इस समस्या को लेकर दिखाई गई खबर के बाद प्रशासन की नींद टूटी है. 25 हजार कर्मचारियों को अब 3 महीने बाद सैलरी मिलेगी.
25 हजार कर्मचारियों की सैलरी व पेंशन मिलने का रास्ता साफ होने के बाद कर्मचारी यूनियन ने बकायदा प्रेस रिलीज जारी कर आजतक को धन्यवाद दिया है. उत्तर प्रदेश के जल निगम विभाग ने 10 हजार कर्मचारियों और 15 हजार पेंशनधारियों का वेतन रोक रखा था. इस मसले को लेकर कई कर्मचारी 35 दिन से लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे थे.
यूनियन की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि आजतक द्वारा देशभर में प्रभावी ढंग से पहुंचाई गए उत्तर प्रदेश जल निगम कर्मियों की आवाज ने उत्तर प्रदेश सरकार को गंभीर किया है जिससे हमें 3 महीने का वेतन व पेंशन मिला है. 2 महीने का और दिए जाने की प्रक्रिया जारी है. आशा है कि यह दोनों हमें होली के बाद प्राप्त हो जाएगी. आपके सहयोग से हम 6 माह के बकाया से घटकर तीन माह पर आ जाएंगे.