scorecardresearch
 

अमन त्रिपाठी हत्याकांड: आजतक की खबर का असर, 44 दिन से सुस्त बैठी पुलिस ने 14 घंटों में किया खुलासा

आजतक की खबर के बाद 44 दिन से सुस्त बैठी पुलिस ने खबर चलने के 14 घंटों के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
मृतक की मां को ढांढस बंधाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी.
मृतक की मां को ढांढस बंधाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजतक की खबर का बड़ा असर
  • अमन त्रिपाठी हत्याकांड के आरोपी अरेस्ट
  • मृतक के परिवार से मिलीं प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के बांदा में अमन त्रिपाठी हत्याकांड मामले में आजतक की खबर का बड़ा असर हुआ है. पिछले डेढ़ महीने से सुस्त बैठी पुलिस ने खबर के 14 घंटों के भीतर मुख्य आरोपी सहित  8 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया. हमीरपुर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. वहीं, परिजनों की मानें तो बांदा पुलिस ने शुरुआत में इन्हीं लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था.  

Advertisement

डिप्टी एसपी क्राइम ब्रांच हमीरपुर विवेक यादव ने 'आजतक' को बताया कि इस घटना में पहले गुमशुदगी का मुकदमा लिखा गया था. जांच की गई तो पता चला कि अमन त्रिपाठी की मृत्यु हो गई. जिसमें बांदा कोतवाली पर तहकीकात की गई, लेकिन वादी पक्ष की असंतुष्टि के कारण मामला हमीरपुर स्थानांतरित कर दिया गया. जांच के बाद तमाम सबूत जुटाए गए. इस मामले में आईपीसी की धारा 304, 201, 109 और 34 के तहत अपराध होना पाया गया है. गिरफ्तार आठों आरोपियों का चालान कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

बेटे की हत्या के बाद विलाप करते हुए अमन त्रिपाठी की मां

पीड़ित परिवार से मिलीं प्रियंका गांधी 
महोबा में शनिवार को आयोजित प्रतिज्ञा रैली में पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अमन त्रिपाठी की मां से मुलाकात की. कांग्रेस नेत्री ने इस मामले में यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बांदा के 14 वर्षीय अमन त्रिपाठी की बर्बर तरीके से हत्या की गई है. अमन की मां एक महीने से न्याय मांग रही है लेकिन अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है. उन्हें न्याय का हक है. बहुत हो गया है.  पूरा प्रदेश देख रहा है कि उत्तर प्रदेश की न्याय व्यवस्था ख़त्म हो रही है.

Advertisement

 

प्रियंका ने ट्विटर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए कि लिखा कि योगी जी अपराधियों को संरक्षण देना बंद करिए. इस मामले की तुरंत सीबीआई की जांच कराइए.  

- बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement