scorecardresearch
 

आज का दिन: UP पंचायत चुनाव की ड्यूटी में 2000 लोगों की मौत का दावा

‘आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे UP पंचायत चुनाव ड्यूटी में 2 हज़ार मौत का दावा, कोरोना की आपदा में कौन खोज रहा है अवसर और नई वैक्सीन कोविड पर कितनी असरदार.

Advertisement
X
पंचायत चुनाव के दौरान वोटों की गिनती करता कर्मचारी (फाइल फोटो-PTI)
पंचायत चुनाव के दौरान वोटों की गिनती करता कर्मचारी (फाइल फोटो-PTI)

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर नितिन ठाकुर किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

Advertisement

यूपी पंचायत चुनाव ड्यूटी में 2000 मौत!

उत्तर प्रदेश कर्मचारी संघ संयुक्त परिषद का दावा है कि यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान दो हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. इनमें क़रीब एक हज़ार शिक्षक थे. इस चौंकानेवाले आँकड़े की हक़ीक़त जानने के लिए हमने उत्तर प्रदेश कर्मचारी संघ संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी से बात की. उन्होंने अपने दावे के आधार भी बताए और साथ में कोरोना गुज़रने के बाद आंदोलन की चेतावनी भी दी. सवाल यही है कि दो हज़ार मौत का ज़िम्मेदार कौन है? कैसे किसी के जाने की भरपाई हो सकेगी?  

आपदा में अवसर खोजते अस्पताल?

देश के अधिकतर हिस्से ऑक्सीजन की क़िल्लत झेल रहे हैं. एक-एक सांस के लिए अस्पतालों में संघर्ष चल रहा है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस आपदा में अवसर खोज रहे हैं. लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल "SUN Hospital" पर आरोप है कि उसने ऑक्सीजन की कमी के बारे में गलत सूचना फैलाकर लोगों को लूटा. पूरा मामला लखनऊ से आजतक रेडियो रिपोर्टर समर्थ श्रीवास्तव बता रहे हैं.

Advertisement

हरियाणा के एक गाँव में 10 दिन के अंदर 40 मौत!

हरियाणा के रोहतक ज़िले में एक छोटा सा गाँव है टिटौली. आबादी होगी क़रीब 11 हज़ार. पिछले 10 दिनों में यहां 40 लोग कोरोना से जान गँवा चुके हैं और 70 को संक्रमण है. आजतक रेडियो रिपोर्टर जितेंद्र सिंह टिटौली में ही पहुँचे और इस गाँव पर कोरोना की मार के कारण समझने की कोशिश की.

वैक्सीन पर गुड न्यूज़

रूस की वैक्सीन स्पूतनिक फ़ाइव के बारे में तो हम सबने सुना ही है. भारत में भी जल्द मिलने लगेगी लेकिन अब इस दवा का एक और वर्ज़न मॉस्को के गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने तैयार कर लिया है. नाम दिया गया है स्पूतनिक लाइट. नाम तो लाइट है लेकिन असर इतना बताया जा रहा है कि एक ही डोज़ काफ़ी है. Russian Direct Investment Fund ने इसके बारे में क्या-क्या दावे किए हैं, क्या इसकी क़ीमत है और इसका एफ़िकेसी रेट कितना है आज के मॉर्निंग पॉडकास्ट में सुनिए.

इसके अलावा आज के पॉडकास्ट में सुनिए कि आज की तारीख़ में पहले क्या घट चुका है और साथ ही देश-विदेश के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ भी, जिन्हें लेकर आए हैं जमशेद.

आज का दिन सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Live TV

Advertisement
Advertisement