उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को एक साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर योगी कैबेनिट के मंत्रियों सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, मोहसिन रजा और सुरेश राणा ने आजतक के राउंडटेबल कार्यक्रम में राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में राज्य सरकार ने प्राथमिक केंद्रों को सुधारा है. 100 से ज्यादा आईसीयू ठीक किए गए हैं. जोकि पिछली सरकार में चल नहीं रहे थे. 38 जिलों में 1 अप्रैल से यूनीसेफ के साथ स्वास्थ्य की दिशा में प्रोग्राम शुरू करने जा रही है. इसके नतीजे आने वाले दिनों में आपको दिखेंगे.
गोरखपुर में हार के लिए बच्चों की मौत जिम्मेदार के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इससे सहमत नहीं हूं. ये कोई चुनावी मुद्दा नहीं था. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे ज्यादा काम किया था. सरकार ने पिछले 93 लाख बच्चों का वैक्सीनेशन किया है. स्वच्छ पानी और साफ सफाई को लेकर भी सरकार जन जागरण अभियान चला रही है.
औद्योगिक क्षेत्र में जगा है विकास का विश्वासः सतीश महाना
राज्य के इंडस्ट्रियल विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा, पिछले कई दशकों से औद्योगिक क्षेत्र से यूपी कट गया था. बिजली की व्यवस्था और कानून व्यवस्था चरमरा गई थी. इस दिशा में हमारे मुख्यमंत्री ने सुधार किया. औद्योगिक क्षेत्र में विकास का विश्वास हमारी सरकार ने जगाया है. इसका परिणाम इन्वेस्टर मीट में दिखा. इसी का नतीजा है कि इसमें छोटे बड़े सभी तरह के उद्योगपति आए और एक बड़ा एमओयू हुआ है.
सतीश महाना ने कहा कि सबसे बड़ी उपलब्धि अविश्वास को विश्वास में बदला है. हम अंधार से रोशनी की तरफ लौट रहे हैं. बिजली एक दौर में गांव में 5 से 6 घंटे आती थी. आज 18 से 20 घंटे दी जा रही है.
किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रतिबद्ध है सरकारगन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. हमने कई बंद चीनों मिलों को चलाया है. पिछले साल से 2 लाख टन से ज्यादा चीनी का उत्पादन हुआ है. यूपी सरकार ने रिकॉर्ड गेहूं की खरीददारी की है. उन्होंने कहा कि बहुत तेजी के साथ ये सरकार काम कर रही है, यही वजह है कि सरकार के कार्यकाल में चीनी का सबसे ज्यादा उत्पादन हुआ है.
सुरेश राणा ने कहा कि गन्ना किसानों की सबसे बड़ी भुगतान आजादी के बाद का सबसे बड़ा है. किसान की आमदनी को हमने बढ़ाने का लिए काम कर रहे है. किसानों को लेकर हमारी सरकार संजीदा है. किसानों 1 लाख 25 हजार किसान को तकनीक से जोड़ा है. गन्ना की उपज बढ़ी है.
मुस्लिम नेताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय को ठगाः मोहसिन रजा
अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि हमने एक साल में ही पिछली सरकारों से ज्यादा काम किया है. मुसलमानों को मुस्लिम नेताओं ने ठगा है. उन्हें सिर्फ वोट बैंक बनाए रखा.
उन्होंने कहा, 'लखनऊ में चिकनकारी का काम सबसे ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग कर रहे हैं. उनके लिए सरकार ने विशेष प्रावधान किए हैं. यही नहीं बनारस, फिरोजाबाद सहित प्रदेश के जिलों में सरकार अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास नारा नहीं, हकीकत है.'
'अपराधी फायर करेगा तो पुलिस हाथ बांधे नहीं रहेगी'
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आप एक साल पहले देखें. सूबे की हालत कैसी थी. हर रोज अखबारों की सुर्खियां बनती थी कि अपराध बढ़ रहा, जंगल राज आ रहा. बिजली नहीं आ रही, युवा परेशान है. अब एक साल के बाद इस तरह की सूबे में हेडलाइन नहीं बन रही.
उन्होंने कहा कि कोई भी एनकाउंटर पर उंगली नहीं उठा सकता. अपराधी फायर करेगा तो पुलिस हाथ नहीं बांधे रहेगी. हमारे पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी.
मोहसिन रजा ने कहा कि विकास एक समय चुनावी नारा था, लेकिन हमारी सरकार ने विकास को जमीन पर उतारने का काम किया है. सूबे में आज एक भयमुक्त माहौल है. राज्य विकास की ओर बढ़ रहा है.
क्या है राम मंदिर पर योगी के मंत्रियों की राय
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी की साफ राय है कि इस कोर्ट से या फिर आपसी बातचीत के जरिए हल हो. राम मंदिर को लेकर आज देश में अच्छा माहौल बन रहा है. सुप्रीम कोर्ट में हर रोज सुनवाई हो रही है, लेकिन हाईकोर्ट का फैसला है, जो ये कहता है कि रामलला का जन्म वहीं हुआ है.
सतीश महाना ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे हम मानेंगे. राममंदिर हमारी आस्था का मुद्दा है. पुरातत्व विभाग की खुदाई में इस बात के प्रमाण मिले हैं कि पहले वहां राम मंदिर था. इससे हमारा विश्वास और भी मजबूत होता है.
सुरेश राणा ने कहा कि मामला न्यायालय में है. राममंदिर राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि हमारी आस्था का मामला है.
मोहसिन रजा ने कहा कि हम आशावान लोग है. राममंदिर का फैसला हमारे पक्ष में आएगा और हमें अयोध्या में श्रमदान करने का मौका मिलेगा.