scorecardresearch
 

AAP का यूपी प्लान पर काम शुरू, 12 MLA होंगे रणनीति का मुख्य हथियार

दिल्ली की सियासी जंग फतह करने के बाद अब आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश में अपने पैर पसारने की तैयारी है. इसके तहत आम आदमी पार्टी ने सूबे में सदस्यता अभियान शुरू करने के साथ-साथ अपने 12 ऐसे विधायकों को लगाया है, जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.

Advertisement
X
AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह  (फोटो-PTI)
AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (फोटो-PTI)

Advertisement

  • दिल्ली के बाद अब यूपी पर AAP की नजर
  • केजरीवाल ने अपने 12 विधायकों को लगाया

दिल्ली विधानसभा चुनावी की जंग फतह करने के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश पर है. आम आदमी पार्टी यूपी में अपने संगठन के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. इसके अलावा सूबे में सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने अपने 12 विधायकों को लगाने का फैसला किया है, जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और दिल्ली की पिच पर सियासी बैटिंग करते हैं.

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को लखनऊ में उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक होगी. इसमें प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की रणनीति तय की जाएगी. 23 फरवरी से 23 मार्च तक पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. प्रत्येक जनपद में विशेष काउंटर लगाकर सदस्य बनाए जाएंगे. मिस्ड कॉल तथा वेबसाइट के जरिए भी सदस्य बनाए जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता क्या? मनीष सिसोदिया बोले- गारंटी कार्ड पर होगा काम

आम आदमी पार्टी UP के हर विधानसभा में प्लान

संजय सिंह बताया कि पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में कम से कम 5,000 बैनर पोस्टर लगाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा. सूबे भर में में ऐसे 20 लाख से अधिक बैनर-पोस्टर लगाए जाएंगे. इसके जरिए दिल्ली के विकास मॉडल को लेकर हम उत्तर प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे. आम आदमी पार्टी के यूपी में फिलहाल 85 हजार सदस्य हैं. हाल ही में राष्ट्र निर्माण के लिए पार्टी से जुड़े अभियान में यूपी के 1 लाख 16 हजार लोगों ने मिस्ड कॉल दी है. यह उत्साहजनक है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 6000 पार बसों की संख्या, केजरीवाल बोले- अब बसों की कमी नहीं होगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. केजरीवाल की टीम में 12 विधायक ऐसे हैं, जिनका ताल्लुक उत्तर प्रदेश से हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी इन विधायकों के सहारे सूबे की सियासत में जगह बनाने का प्लान बनाया है. संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश के मूल निवासी विधायकों के लिए उनके गृह जनपदों में अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

AAP के 12 विधायकों को जिनका यूपी से ताल्लुक

बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यूपी के हापुड़ के मूल निवासी हैं. मंत्री सत्येंद्र जैन बागपत, इमरान हुसैन गाजियाबाद और गोपाल राय मऊ के रहने वाले हैं. इनके अलावा खलीलाबाद बस्ती के अखिलेश त्रिपाठी, आगरा के राजेश ऋषि, गिरीश सोनी व दिनेश मोहनिया, गाजीपुर के दिलीप पांडेय, मेरठ के अमानतुल्लाह खां, मैनपुरी की प्रीति तोमर और गाजियाबाद के कुलदीप मोनू विधायक दिल्ली में आम आदमी पार्टी से विधायक चुने गए हैं.

Advertisement
Advertisement