असहिष्णुता पर अपने बयान को लेकर चौतरफा हमला झेल रहे अभिनेता आमिर खान पर अब हिंदू महासभा ने निशाना साधा है. अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने कहा है कि मातृभूमि का अपमान करने वाले आमिर और शाहरुख खान जैसे अभिनेता देशद्रोही हैं और ऐसे लोगों का सिर कलम कर देना चाहिए.
तिवारी ने कहा, 'इस देश में आज से पहले कितने नरसंहार हुए पर कभी भी किसी ने, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान हो, ये नहीं कहा कि ये देश हमारे रहने लायक नहीं बचा. देश को असहिष्णु कहकर मातृभूमि का अपमान करने वाले आमिर खान और शाहरुख खान जैसे अभिनेता देशद्रोही हैं. इन्हें भारत छोड़ देना चाहिए और ऐसे लोगों को सर कलम कर सरेआम चौराहे पर लटका देना चाहिए.'
हिंदू महासभा का मानना है कि देश को असहिष्णु कहना एक साजिश है, जिसके तहत एक लॉबी जानबूझकर देश को बदनाम कर रही है, ताकि भारत की छवि खराब कर विदेशों से पूंजी निवेश को बंद करवाया जा सके.
'दाऊद का पैसा नहीं लग रहा, इसलिए है चिंता'
महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजकल बॉलीवुड में दाऊद का पैसा नहीं लग पा रहा है, इसलिए फिल्म इंडस्ट्री परेशान है. उन्होंने कहा, 'फिल्मों में दाऊद का पैसा नहीं लग पा रहा है, इसलिए वो दाऊद और पाकिस्तानी एजेंटों के इशारे पर ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल हो सके और लोग यहां निवेश करने से बचें. यह एक बहुत बड़ा षडयंत्र है.'
'देश से बड़ी कोई चीज नहीं'
कमलेश तिवारी ने आगे कहा, 'मुकेश भट्ट, तीस्ता सीतलवाड़ जैसे लोग जो फोर्ड फाउंडेशन जैसी एनजीओ के माध्यम से पैसा लाते थे. देश में तो इनका धंधा बंद हो गया है. उसी का अंग ये शाहरुख और आमिर खान हैं. हिंदू महासभा का ये स्पष्ट मानना है कि राष्ट्र से बड़ी और कोई चीज नहीं होती और जिसको भारत असहिष्णु देश लग रहा है वो यहां से चला जाए. वो गद्दार है.'