देश के कई राज्यों में कई संगठनों की ओर से 'पीके' के खिलाफ लगातार विरोध जारी है. लेकिन हाल ही में खबर आई है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से फिल्म 'पीके' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह फैसला फिल्म 'पीके' को देखने के बाद लिया है. जाहिर सी बात है कि उन्हें इस फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा इसलिए उन्होंने फिल्म को लेकर यह कदम उठाया. अब देखना यह होगा कि लगातार हिन्दू संगठनों के विरोध के बीच क्या फिल्म 'पीके' बाकी राज्यों में भी टैक्स फ्री हो पाएगी. हालांकि फिल्म कमाई के मामले में लगातार बढ़त बना रही है फिल्म ने अब तक देशभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
पढ़ें फिल्म 'पीके' का रिव्यू