scorecardresearch
 

AAP ने दिया बीजेपी को झटका

आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी में सेंध लगाना शुरू कर दिया है. AAP ने मेरठ में बीजेपी को पहला बड़ा झटका दिया है. यहां बीजेपी नेता और संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता 5 जनवरी को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.

Advertisement
X
AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल
AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी में सेंध लगाना शुरू कर दिया है. AAP ने मेरठ में बीजेपी को पहला बड़ा झटका दिया है. यहां बीजेपी नेता और संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता 5 जनवरी को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.

Advertisement

नवीन गुप्ता मेरठ की व्यापारी राजनीति के धुरंधर नेता हैं. पिछले तीस साल से संयुक्त व्यापार संघ में महामंत्री रहने के बाद पिछले दिनों अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. नवीन के AAP में शामिल होने के बाद बाद उनके साथ व्यापार संघ के कई अन्य पदाधिकारियों के जाने की भी चर्चा हो रही है.

हालांकि नवीन गुप्ता ने फिलहाल अपने साथ किसी के भी न आने की बात कही है. लेकिन माना जा रहा है कि शीघ्र ही कई बड़े व्यापारी नेता AAP में शामिल होकर बीजेपी को झटका दे सकते हैं.

नवीन गुप्ता का आम आदमी पार्टी में जाना लोकसभा चुनाव की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. चर्चा है कि नवीन गुप्ता मेरठ सीट से AAP के प्रत्याशी हो सकते हैं. यदि ऐसा हुआ, तो बीजेपी के लिए दूसरा झटका होगा.

Advertisement
Advertisement