दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद से शुरू हुए सियासत में सादगी के दौर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना काफिला और छोटा कर दिया है.
अखिलेश यादव ने सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी घटा दी है और अब उनके निकलने के दौरान शहर का यातायात नहीं रोका जाएगा. मुख्यमंत्री के काफिले में चलने वाली तकरीबन 10 गाड़ियों की संख्या घटाकर चार कर दी गयी हैं. शनिवार की दोपहर जब उनका काफिला एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री आवास की ओर निकला तो उसमें सिर्फ चार गाड़ियां थीं. यातायात भी नहीं रोका गया.
अलबत्ता, चौराहों पर तैनात पुलिस के जवान जरूर सतर्क थे. यही नहीं प्रदेश सरकार जल्द ही प्रदेश में वीआइपी मूवमेंट के दौरान किये जाने वाले यातायात प्रबंध पर नए सिरे से गाइडलाइन जारी करने जा रही है. इसमें वीआइपी मूवमेंट के लिए यदि जरूरी हो तो अधिकतम दो मिनट के लिए ही यातायात रोका जाए.