इलाहाबाद में ज्ञापन देने पहुंचे एक 'आप' नेता को महिला एसडीएम की फोटो खींचना महंगा पड़ गया. एसडीएम हर्षिता माथुर ने उनको पुलिस के हवाले कर दिया. कुछ देर हवालात में रखने के बाद पुलिस ने शांति भंग की आशंका में उन्हें जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी नेता सुनील चौधरी वेश्यावृति बंद कराने के लिए ज्ञापन देने गए थे. एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से फोटो लेने के लिए कहा. फोटो क्लिक होते ही एसडीएम को यह बात नागवार गुजरी.
हर्षिता माथुर भड़क गईं. दोनों पक्षों के बीच काफी नोंक-झोंक हुई. बाद में कर्नल गंज पुलिस को बुला कर 'आप' नेता को गिरफ्तार करा दिया. पुलिस ने केस दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है. इस बात की सूचना मिलते ही 'आप' कार्यकर्ता थाने पहुंच गए.
पुलिस के मुताबिक, एसडीएम सदर की शिकायत पर सुनील चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. शिकायत के अनुसार सुनील एडीएम के साथ अभद्रता कर रहा था. इसके बाद उसे थाने लाया गया. यहां धारा 151 में केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया.