केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को राजनीतिक अपरिपक्वता के कारण दिल्ली की जनता की सेवा करने का अवसर नहीं खोना चाहिए. जेटली ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'जनता ने इस सरकार को बड़ी उम्मीद के साथ वोट दिया और वे वादों के पूरा होने की उम्मीद कर रहे हैं. राजनीतिक अपरिपक्वता के कारण उन्हें यह अवसर नहीं खोना चाहिए.'
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के एक नेता के बीच हुई बातचीत के टेप पर कहा कि यह एक अलग तरह की राजनीति है. जेटली ने कहा, 'दोनों नेताओं की बातचीत को जिस तरह से रिकॉर्ड किया गया है, यह नई तरह की राजनीति है, ऐसी उम्मीद नहीं थी.' AAP के बीच घमासान शुक्रवार को एक बार फिर उजागर हो गया, जब योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पार्टी के संयोजक पद से भटकने का आरोप लगाया.
इसके बाद, एक ऑडियो भी सामने आया, जिसमें केजरीवाल, योगेंद्र और प्रशांत की आलोचना करते और यहां तक कि गालियां देते सुने गए हैं. शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भारी हंगामे के बीच प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर निकाल दिया गया है. पार्टी में सर फुट्टौव्वल के आसार कम होते नजर नहीं आ रहे हैं.
-इनपुट IANS से