कानपुर में एमआईएम प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी का पुतला फूंक रहा एक एबीवीपी कार्यकर्ता आग की चपेट में आ गया. कार्यकर्ता को प्राथमिक इलाज के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
WATCH: ABVP worker catches fire while burning Asaduddin Owaisi's effigy in Kanpur.https://t.co/efATxD6kee
— ANI (@ANI_news) March 16, 2016
ओवैसी के बयान से नाराज है एबीवीपी
ओवैसी ने बीते दिनों बयान दिया था कि वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे. उन्होंने कहा था कि संविधान में नहीं कहा गया है कि भारत माता की जय का नारा लगाया जाए. इसलिए अगर कोई उनके गले पर चाकू भी रख देगा तो वह ऐसा नारा नहीं लगाएंगे. इसीके विरोध में एबीवीपी ने ओवैसी का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया था.