scorecardresearch
 

यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो दुर्घटनाओं में दो बच्चों सहित सात की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई दो सड़क दुघर्टनाओं सहित तीन हादसों में कुल सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई दो सड़क दुघर्टनाओं सहित तीन हादसों में कुल सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

Advertisement

जिला मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, थाना राया के अंतर्गत बुधवार की देर शाम राया-सादाबाद मार्ग पर अनौड़ा गांव की पास तेज रफ्तार से आती कार की टक्कर से स्कूटर पर आ रहे दंपत्ति व दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि चालक कार सहित भाग गया.

कार सवार ने मारी टक्कर
थानाध्यक्ष मुनीश चंद्र ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व एक अन्य दुर्घटना में एक्सप्रेस-वे पर राया कट के निकट स्कूटर पर सवार राजकुमार उर्फ राजू तथा भूपेंद्र यादव को कार सवार द्वारा टक्कर मार दिए जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर ही मांट टोल टैक्स के पास खड़े एक कैंटर में ट्रक चालक द्वारा पीछे से टक्कर मार दिए जाने से आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के सलेमाबाद गांव निवासी ओमवीर सिंह पुत्र श्रीकृष्ण की मौत हो गई. कैंटर दिल्ली से बिजली का सामान लादकर ला रहा था.

Advertisement

कार में लगी आग
इनके अलावा यमुना एक्सप्रेस-वे पर ही सुरीर कोतवाली क्षेत्र में तेज गति से दौड़ती एक कार में आग लग जाने से उसमें बैठे चार युवक एवं एक युवती बाल-बाल बचे. पांचों कार रोक कर उसमें से कूद गए. इस घटना से काफी देर दिल्ली से आगरा जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया, जो दमकल की गाड़ी द्वारा कार की आग बुझा देने के बाद चालू कराया जा सका.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement